कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट, सभी अस्पतालों को निर्देश जारी
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:22 PM (IST)

देहरादूनः देश के कई राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे है। इसके चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए है। अस्पतालों में संक्रमितों की जांच के साथ-साथ सर्विलांस बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की ओर से ये निर्देश जारी किए गए है। बता दें कि केंद्र ने सभी राज्यों को सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए है।