उत्तराखंड में हादसाः रोडवेज बस ने School bus को मारी टक्कर, कई छात्र घायल ; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:12 PM (IST)
उत्तरकाशीः आज यानी बुधवार को उत्तरकाशी के बड़कोट में भीषण हादसा हुआ है। जहां हाईवे के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बच्चों की स्कूल बस को टक्कर मारी है। हादसे में कई बच्चे घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस ने पीछे से स्कूली बस को टक्कर मारी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान स्कूल की बस खरादी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बड़कोट दुबाटा स्कूल आ रही थी। इसी बीच दुबाटा के पास बस को रोका गया था। घटना के वक्त बच्चों को बस में बिठाया जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हादसे में बच्चों को हल्की चोटें आई है। लेकिन, अचानक बस की टक्कर से बच्चों में डर का माहौल पैदा हो गया। बस गुरु रामराय पब्लिक स्कूल की बताई गई है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
