IPS अधिकारी अभिनव कुमार को नियुक्त किया गया उत्तराखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 09:51 AM (IST)

देहरादूनः भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1996 बैच के अधिकारी अभिनव कुमार को उत्तराखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अभिनव कुमार, वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की जगह लेंगे, जो बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।