सशक्त भू कानून विधेयक को राजभवन से मिली मंजूरी, लंबे समय से उत्तराखंड में हो रही थी मांग

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:28 PM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में सशक्त भू कानून विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। दरअसल, प्रदेशभर में लंबे समय से सशक्त भू कानून की मांग की जा रही थी। अब इस विधेयक पर राज्यपाल की मुहर लग चुकी है। इसके अलावा अन्य नौ और विधेयकों को भी राजभवन से मंजूरी मिली है।  

इन विधेयकों पर भी राज्यपाल की लगी मुहर

  • उत्तराखंड निरसन विधेयक, 2025
  • उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधन) विधेयक, 2025.
  • उत्तराखंड लोक सेवा (कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2025
  • उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) (संशोधन) विधेयक, 2025
  • उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025
  • उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025
  • उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक, 2024 प्रवर समिति द्वारा मूल रूप में यथासंस्तुत

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News