उत्तराखंड के इस शहर में खुला आधार कार्ड सेंटर, जनता को मिलेगी सहूलियत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 04:32 PM (IST)

टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती में आधार कार्ड केंद्र शुरू होने से इससे संबंधित परेशानियों से अब मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कार्यालय में अब आधार कार्ड  से जुड़े सभी कार्य संपादित किए जाएंगे।

बुधवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभासदगणों के साथ संयुक्त रूप से रिबन काटकर आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि काफी समय से नगर क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा था। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभासदों और क्षेत्रीय जनता की मांग पर यह सेंटर पालिका कार्यालय में प्रारंभ किया गया है।

आधार कार्ड केंद्र के शुभारंभ पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। वहीं, इस कार्यालय में आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य संपादित किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News