ऑनलाइन मिठाई की थी ऑडर्र... फंगस और कीड़ों से भरी निकली काजू कतली ; युवक के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 01:45 PM (IST)
कोटद्वारः त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन खरीदारी जहां तेजी पर है, वहीं इससे जुड़ी शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। कोटद्वार में एक युवक को ऑनलाइन मिठाई मंगाना भारी पड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटद्वार में गोविंद नगर निवासी आकाश ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लिंकेट से काजू कतली का ऑडर्र दिया था। लेकिन, डिलीवरी मिलने पर उन्होंने पाया कि मिठाई पूरी तरह फंगस से भरी हुई थी और उसमें कीड़े रेंग रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इसे गंभीरता से लिया और लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान स्थानीय दुकानदारों को प्राथमिकता दें तथा अज्ञात या संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने से बचें।
व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि ऐसे मामलों से स्थानीय बाजार को नुकसान पहुंचता है और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराता है। उन्होंने शहर की जनता से स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने और ऑनलाइन कारोबार को बाय-बाय कहने की अपील की है। प्रशासन से भी मांग की गई है कि खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले की जांच करें और दोषी सप्लायर पर कार्रवाई की जाए।
