नैनीताल में सात वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म... SC से आरोपी दोषमुक्त, अब पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के काठगोदाम में वर्ष 2014 में सात वर्षीय बच्ची नन्ही परी के साथ हुई दरिंदगी मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से आरोपी को दोषमुक्त घोषित करने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में आरोपी को शीर्ष अदालत से दोषमुक्त किए जाने पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस मामले में आरोपित को निचली अदालत और उच्च न्यायालय से सजा हो चुकी थी, लेकिन अब किन्हीं कारण से शीर्ष अदालत से आरोपी बरी हो चुका है। इसलिए, न्याय विभाग को इस प्रकरण में शीर्ष अदालत के समक्ष पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए आरोपी को सजा सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस केस को मजबूती से लड़ेगी। इसमें अच्छी से अच्छी लीगल टीम को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह के कुकृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय की इस लड़ाई में सरकार पूरी तरह पीड़ति परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सरकार लगातार प्रदेश में सत्यापन अभियान चला रही है। सरकार देवभूमि की अस्मिता पर कोई चोट नहीं पहुंचने देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News