ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से दरकी चट्टान, पुलिस आरक्षी आया चपेट में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:19 AM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन धारा के पास मंगलवार को पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आए राज्य पुलिस के एक आरक्षी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने यहां बताया कि पुलिस लाइन देहरादून के अश्वारोही दल में तैनात तनुज सिंह रावत पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग के लिए रवाना किया गया। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में उन्होंने दम तोड़ दिया।

रावत ने बताया कि रावत चमोली जिले के ग्राम पलेठी के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना देहरादून पुलिस और उनके परिजनों को दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News