हल्द्वानी के शख्स ने दिल्ली में की थी दो लोगों की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी; आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:14 PM (IST)

Uttarakhand desk: दिल्ली पुलिस ने मजनू का टीला इलाके में दोहरे हत्याकांड मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल (25) के रूप में हुई है और उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपनी पूर्व 22 वर्षीय ‘लिव-इन पार्टनर' और छह महीने के बच्चे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद, निखिल ने घटनास्थल पर ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहा। इसके बाद वह अपने गृहनगर भाग गया। दिल्ली की एक पुलिस टीम ने उसका पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News