विकासनगर के डाकपत्थर बैराज में मिला व्यक्ति का शव , फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 09:30 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां डाकपत्थर बैराज में सफाई के दौरान एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विकासनगर के डाकपत्थर बैराज में हुई है। जहां सफाई मशीन के जाल में एक व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है।
