ऋषिकेश में खारास्रोत ठेके के पास बड़ी वारदात, युवक की चाकू गोदकर की हत्या; स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:10 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र में एक शराब की दुकान के बाहर मामूली बात पर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग को घंटों तक जाम रखा। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे खारास्रोत शराब की दुकान के पास हुई। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल अजय कंडारी (30) को एम्स-ऋषिकेश भेजा गया। जहां उसकी रविवार तड़के उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अजय की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शराब की दुकान के बाहर जमा हो गए और विरोध में सड़क जाम कर दी। उन्होंने कंडारी का शव राजमार्ग पर रखकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शराब की दुकान बंद करने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर कई घंटों तक लंबा जाम भी लगा रहा। पुलिस ने आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और हत्या का आरोपी दोनों मुनि की रेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी के रहने वाले हैं। हालांकि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने के लिए देर शाम तक मना लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच कर रही है और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
