अल्मोड़ा के इस क्षेत्र में लगी भीषण आग,पिता-पुत्र झुलसे; मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:00 PM (IST)

अल्मोड़ाः अल्मोड़ा नगर में स्थित गोपाल डेयरी क्षेत्र में आज अचानक आग लग गई है। जिसमें डेयरी को नुकसान पहुंचा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में पिता-पुत्र के झुलसे जाने की सूचना मिली है।

आपको बताते चलें कि गोपाल डेयरी क्षेत्र अत्यधिक भीड़ भाड़ वाला है। ऐसे में क्षेत्र में अचानक आग लगने से आसपास की दुकानों में आग फैलने की आशंका जताई गई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई। सूत्रों की मानें तो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

पुलिस के मुताबिक डेयरी क्षेत्र में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगी है। जिसमें दुकान स्वामी और उनका पुत्र झुलस गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News