केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! स्कूटी सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 02:10 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। जहां स्कूटी सवार युवक सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराया। हादसे में 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। बताया कि युवक अपने गांव से काम पर जा रहा था। तभी उसके साथ यह बड़ी दुर्घटना हुई है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना केदारनाथ हाईवे पर हुई है। जहां मंगलवार को स्कूटी सवार निवासी बीरों गांव (21) पंकज सिंह नेगी पुत्र सेती सिंह नेगी की मौत हुई है। मृतक अगस्त्यमुनि की एक कंपनी में काम करता था। स्कूटी सवार युवक अपने गांव से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था। इसी बीच केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में जीएमवीएन के पास स्कूटी सड़क किनारे खड़े लोडर से जा टकराई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में गंभीर घायल को सीएचसी अगस्त्यमुनि भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने पंकज सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बेटे की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla