घर में अचानक लगी आग... रवाना दमकल की गाड़ी रास्ते में हुई खराब, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:36 PM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से घर में आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी पर दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए रवाना हुई। लेकिन, गाड़ी बीच रास्ते में ही खराब हो गई। इसके बाद दूसरी गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर, सड़क पर खराब गाड़ी को दमकल कर्मियों के द्वारा धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर शहर के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में हुई है। जहां निवासी सरोजनी देवी के घर मंदिर में पूजा के दौरान आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना शुक्रवार की बताई गई है। बताया गया कि घटना के वक्त सरोजनी देवी घर के मंदिर में पूजा कर रही थी। आग ने उनके कपड़ों को पकड़ लिया था। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।
महिला के कपड़ों पर लगी आग को बुझाया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं, आग कमरे में फैल रही थी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके के लिए रवाना हुई गाड़ी रास्ते में ही खराब हो गई। जिस के बाद दूसरी गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। इधर, दमकल कर्मियों ने सड़क पर खराब गाड़ी को धक्का मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
