हल्द्वानी में किसान ने खुद को गोली मारकर दी जान, ये वजह आई सामने; इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 08:15 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को एक किसान ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को आज दोपहर में स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कुंदन वोरा (55) निवासी लालमणि नवाद, गन्ना केंद्र के पास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक किसान था।
प्रथम दृष्टया पता चला है कि पारिवारिक कलह के कारण यह घटना घटी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घटना में उपयोग की गई स्वदेशी बंदूक कहां से आई है।