उत्तराखंड में 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन बिछाने का 70 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 11:55 AM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड में 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना में पटरी बिछाने का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश स्थित परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने 60 किलोमीटर तक सुरंगें बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

प्रबंधक ने यहां रेलवे विकास निगम निदेशालय में संवाददाताओं से कहा कि सुरंगों में कंक्रीट की परत चढ़ाने का काम भी निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 16 मुख्य रेलवे पुलों और चार छोटे रेलवे पुलों का भी निर्माण किया गया है।

वहीं अजीत सिंह यादव ने बताया कि श्रीनगर, गढ़वाल, गोचर और कालेश्वर में रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए ‘मोटर' पुलों के निर्माण का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह परियोजना दिसंबर 2025 तक पूरी की जानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News