किराने की दुकान में घुसे 4 हथियारबंद बदमाशों ने की लाखों की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 04:47 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी में हैरान करने देने वाला सामने आया है। इसमें एक किराने की दुकान पर 4 बेखौफ बदमाशों ने लाखों की लूट की। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित पंजनहेड़ी गांव में एक किराने की दुकान में बीती रात करीब सवा 9 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तान लिया और उसके गल्ले से कैश निकालना शुरू कर दिया। इसी के साथ आरोपियों ने दुकानदार के गले से सोने की चैन भी छीन ली और मौके से फरार हो गए । इस पूरी घटना की वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मेन रोड की दुकान पर हुई इस घटना से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी भावना केंथुला ने बताया कि पंजनहेड़ी गांव में किराने की दुकान में करीब 5 लाख रुपए की लूट की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तथा आसपास से जानकारी एकत्र कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इसके अतिरिक्त जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News