38वें राष्ट्रीय खेल: बागेश्वर की ज्योति ने वुशु प्रतियोगिता में जीता कांस्य मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 12:13 PM (IST)

देहरादूनः 38वें राष्ट्रीय खेल में जनपद बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीता है। वहीं, ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा ने बुधवार को देहरादून के स्पोट्र्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अपनी श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली ज्योति पहली खिलाड़ी बन गई है। इस उपलब्धि पर उन्हें खेल मंत्री आर्या ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने खूब जमकर तैयारी की है और ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीमें पदक जीतेगी।

खेल मंत्री आर्य ने ज्योति वर्मा की उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News