उत्तराखंड विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र, आज सदन के पटल पर रखा जाएगा पहला अनुपूरक बजट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 11:05 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार को यहां शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन सदन ने कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर से विधायक चंदन रामदास तथा कुंवर सिंह नेगी समेत उन पूर्व एवं वर्तमान विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल में निधन हुआ है। वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश का पहला अनुपूरक बजट और अध्यादेश बुधवार को सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी सदस्यों ने चंदन राम दास को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा ‘‘सादा व्यक्ति'' बताया, जो हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनके लिए अनवरत काम करते रहे। सदस्यों ने नेगी को एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में याद किया, जो जटिल समस्याओं को भी बहुत आसानी के साथ सुलझा लेते थे।