Uttarakhand News: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 03:03 PM (IST)

रुद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में शनिवार देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, तीन ऊधमसिंह नगर निवासी तीन दोस्त योगेश निवासी भूरारानी, रुद्रपुर, रोहित मिर्धा निवासी ग्रीन प्लाई, डिबाडिबा फार्म, बिलासपुर, ऊधमसिंह नगर, मिक्कू मकड़ उर्फ निवासी आदर्श कालोनी, रुद्रपुर शनिवार रात को किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए सितारगंज जा रहे थे। इसी दौरान तीनों ने पुलभट्टा के पास किच्छा में मोटर साइकिल खड़ी कर पैदल रेलवे पुल पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रोहित और मिक्कू ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। तीसरा साथी योगेश किसी तरह से बच निकला।
बताया जा रहा है कि योगेश ने घटना की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। रविवार को शवों को पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।