पौड़ी के गैंठीछेड़ा झरने में नहाने को दौरान डूबे 2 युवक, पुलिस और SDRF ने बरामद किए शव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:13 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में सोमवार देर शाम नहाते हुए दो युवक डूब गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर सोमवार रात्रि से युवकों की खोज शुरू कर दी थी। वहीं इस खोजबीन में इन टीमों ने देर रात को एक युवक के शव को झरने से बरामद कर लिया जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी रही।

जानकारी के अनुसार, रविन्द्र (20 साल) प्रियांशु (18 साल) दोनों युवक जरूरी काम से कोट ब्लॉक गए थे वहीं गाँव जाते हुए नहाने चले गए। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। दोनों युवक जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने राजस्व पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का कार्य शुरू किया।

वहीं घटनास्थल पर सोमवार रात अधिक अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। आज यानी मंगलवार की सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें लंबे प्रयासों के बाद स्थानीय युवकों की मदद से दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है, जिससे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है। 

वहीं इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। बता दें कि डूबने वाले दोनों युवक खडेत गांव के रहने वाले है।  

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News