हरिद्वार में दर्दनाक हादसाः बस के खाई में गिरने से 2 यात्रियों की मौत, 39 अन्य घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:48 AM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही एक बस के बुधवार सुबह खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई तथा 39 अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी मंदिर के पास हुए हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे, ये सभी नेपाली मूल के हैं।

PunjabKesari

वहीं बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक नवजात बच्ची और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News