उत्तराखंड में जिलेटिन की 161 रॉड मिली... पूरे इलाके में मची दहशत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:53 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सल्ट क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास जिलेटिन की 161 रॉड मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में से सामने आया है। जहां स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास छात्रों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। घटना की जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की घेराबंदी की। इसी के साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया।
इस दौरान टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। जिसमें जिलेटिन की कुल 161 रॉड बरामद हुई। वहीं, बम निरोधक दस्ते ने सभी रॉड को सुरक्षित स्थान पर रखा और सील पैक किया है। संबंधित मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस जांच कर रही है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
