Roorkee: पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ 4 गुंडों को किया जिला बदर, यूपी की सीमा में छोड़कर दी सख्त हिदायत
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 04:58 PM (IST)
रूड़की: उत्तराखंड के रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चार गुंडों की बारात निकालते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जिले की सीमा से जिला बदर किया है। बताया गया है कि आरोपियों पर कई अपराधों में मुकदमे दर्ज थे।
बता दें कि एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रुड़की की कोतवाली मंगलौर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चार आरोपी जोकि आपराधिक किस्म के हैं जिनके खिलाफ हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, मारपीट आदि अनेक मुकदमे भी दर्ज हैं उन पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को भेजी गई थी।
आरोपियों को यूपी की सीमा में छोड़कर दी गई सख्त हिदायत
न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को एक-एक माह के लिए जिला बदर के आदेश दिए गए जिसके बाद आज कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा चारों आरोपियों की बारात निकालते हुए जिला बदर की कार्रवाई की गई जिनको उत्तर प्रदेश की सीमा में छोड़कर सख्त हिदायत दी गई है। आरोपियों के नाम तरुण उर्फ सागर निवासी ग्राम मुण्डलाना, अनंगपाल पुत्र सिद्दक निवासी ग्राम थीथकी, यशपाल पुत्र सिद्दक निवासी थीथकी व सन्नी पुत्र अनंगपाल निवासी ग्राम थीथकी बताए गए हैं।