उत्तराखंड में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 10:30 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक यात्री बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, भिकियासैंण इलाके के शिलापनी में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है। एसडीआरएफ के कमांडेंट आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिला नियंत्रण केंद्र अल्मोड़ा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक यात्री बस विनायक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। बस में लगभग 17-18 यात्री सवार बताए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना में 06-07 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत होने की सूचना है। जबकि अन्य घायल यात्रियों को उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
