Uttarakhand Weather: भारी बारिश को लेकर राज्य के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 10:53 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई इलाकों में मानसून अभी भी सक्रिय है। राजधानी समेत अन्य इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। वहीं विशेष तौर पर पर्यटकों को चेतावनी दी गई है कि वे राज्य के मौसम का मिजाज देखकर ही उत्तराखंड में प्रवेश करें।
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बता दें कि बीते बुधवार को देहरादून में लोगों को धूप खिलने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिकतम पारा 35.2 एवं न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.1, मुक्तेश्वर में 25 और न्यू टिहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।