चंपावत में चरस की तस्करी करते हुए महिला गिरफ्तार, पुलिस ने 1.970 किलोग्राम चरस किया बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 12:23 PM (IST)

Champawat News: देवभूमि के ड्रग फ्री अभियान के तहत विशेष अभियान समूह (एसओजी) और चंपावत पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लगभग 2 किलोग्राम चरस बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने शनिवार को यह खुलासा किया।

अजय गणपति ने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से मरोड़ाखान, मल्ला बापरू, लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान लक्ष्मी फर्त्याल पत्नी ललित फर्त्याल को पुलिस ने चम्पावत से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.970 किलोग्राम चरस बरामद की गयी। वह लोहाघाटर के मल्ला वापरू गांव की रहने वाली है।

आरोपी के खिलाफ थाना लोहाघाट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गांव में ही चरस एकत्र किया और खटीमा एक व्यक्ति को देने जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News