भारत मां की रक्षा करते हुए इस राज्य का वीर सपूत राजौरी में हुआ शहीद, परिजनों में शोक की लहर
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 01:17 PM (IST)

Uttarakhand desk: भारत और पाक के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच भारत मां की रक्षा करते हुए एक और वीर सपूत शहीद हुआ है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा भीषण गोलीबारी की गई। इस दौरान सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी है। सूत्रों के मुताबिक यहां शहीद हुए मेजर पवन कुमार शाहपुर के वार्ड नंबर-4 निवासी और 25 पंजाब रेजीमेंट में सूबेदार पद पर तैनात थे। वह एक सैनिक परिवार से संबंधित थे। उनके पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं।
सेना ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत की जानकारी उनके परिवार को दे दी है। यह सूचना मिलते ही शाहपुर स्थित उनके आवास पर मातम पसर गया है।