5 मई तक उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम! तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:52 AM (IST)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में गिरावट होगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 5 मई तक उत्तराखंड का मौसम खराब ही रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इस के चलते विभाग ने तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही यहां गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
बता दें कि शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 सेल्सियस दर्ज किया गया।