18,19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम...ओलावृष्टि के साथ बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:13 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से खराब मौसम को देखते हुए 18,19 और 20 को प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकारियों को सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है।      

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी पत्र के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान तराई से लेकर पहाड़ों में ओलावृष्टि के साथ ही 30 से 70 किमी प्रति घंटा तेज हवाओं के चलने की आशंका व्यक्त की गई है। प्राधिकरण की ड्यूटी आफिसर डा0 वेदिका पंत की ओर से देर शाम को जारी पत्र में कहा गया है कि इस दौरान आपदा प्रबंधन के आईआरएस प्रणाली से जुड़े समस्त अधिकारी और नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहें।

कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों का मोबाइल फोन 24 घंटे खुला रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है। राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त पुलिस थाना और चौकियों को भी आपदा संबंधी उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों और विद्यालयों में सुरक्षा बरतने की बात कही गई है। यही नहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने और अनुमति नहीं देने की बात स्पष्ट रूप से कही गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News