उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम! इन जिलों में बारिश की संभावना आज... येलो अलर्ट जारी, मैदान से पहाड़ तक धूप खेल रही आंख-मिचौली
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:38 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर समेत कई मैदानी जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा।
राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें तो दिन के समय धूप लोगों को परेशान करेंगी। लेकिन, आसमान में बादल कहीं-कहीं बादल भी छाए रहेंगे। ऐसे में किसी भी समय में बारिश हो सकती है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है। आज यानी गुरुवार को देहरादून में यही तापमान दर्ज करने के आसार है।