उत्तराखंड में बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर माइनस में तापमान; मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:58 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान माइनस तक पहुंच गया है। इसी के साथ ही मैदान इलाको में भी ठंड बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

दरअसल,पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी होने से मौसम में काफी बदलाव आ गया है। रविवार और सोमवार को ठंड में इजाफा हुआ। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, लाल माटी, रुद्रनाथ और नंदाघुंघटी के साथ नीति और माणा घाटी में भी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, केदारनाथ धाम में रविवार रातभर बर्फबारी होती रही और सोमवार को भी हल्का हिमपात हुआ है। जिसके चलते धाम में सुबह के समय तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर के समय तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ मंदिर बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। मंदिर के अतिरिक्त आस्था पथ भी बर्फ की आगोश में आ गया है। सोमवार की सुबह बद्रीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी और औली में जमकर बर्फबारी हुई है। जिस कारण से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। इसके अतिरिक्त बद्रीनाथ का भव्य मंदिर बर्फ की मोटी मोटी चादर से ढका हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News