लंदन एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों एवं प्रवासी उत्तराखंड के लोगों ने CM धामी का किया गर्मजोशी से स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:14 AM (IST)

 

लंदन/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे लंदन एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचे।

PunjabKesari

लंदन पहुंचने पर भारतीय समुदाय और उत्तराखंड मूल के लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन तथा उत्तराखंड की परम्परा के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का यह प्रतिनिधि मंडल 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा। राज्य सरकार का डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में दुनिया के बड़े बिजनेस घरानों से बैठक करेगा और आगामी दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए न्यौता देगा।

PunjabKesari

वहीं सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम दौरे पर टूरिज्म, आईटी, एजुकेशन, हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग के अलावा ऑटोमोबिल इन्डस्ट्री के उद्योग घरानों के साथ बैठकें की जाएंगी।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News