सड़क निर्माण के दौरान ह्यूम पाइप की कार्य गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, लोक निर्माण विभाग में की शिकायत

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 04:21 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जल भराव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाया गया है। इसमें पौड़ी–ल्वाली मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण से पहले ह्यूम पाइप बिछाई जा रही है। इसी बीच ग्रामीणों के द्वारा पाइप की कार्य गुणवत्ता पर सवाल उठाए है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने सीमेंट ग्रोटिंग किए बिना ही सड़क खोदकर ह्यूम पाइप बिछा दिए है। इसमें सड़क को खोदने से सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। वहीं कई वाहन बीच रास्ते फंस रहे हैं, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जब ठेकेदार से ग्रामीणों ने काम को गुणवत्ता के साथ करने को कहा तो ठेकेदार ने अपने मनमानी से काम करने की बात कही।

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व गढ़वाल सांसद तीर्थ सिंह रावत और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की है। इस पुरे मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा ठेकेदार को सड़क के खराब निर्माण पर नोटिस भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News