VIDEO: अल्मोड़ा में पार्किंग बनाने का काम शुरू,लोगों ने सरकार की पहल बताते हुए जाहिर की खुशी

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 05:53 PM (IST)

उत्तराखंड सरकार की हर जनपद में पार्किंग को लेकर जो घोषणा की गई थी...उसको लेकर अल्मोड़ा जनपद में अब पार्किंग बनाने का काम शुरू हो गया है...दरअसल बढ़ते वाहनों को लेकर अब यातायात के साथ पार्किंग की समस्या बनते जा रही है...जिसको लेकर अब अल्मोड़ा का 1939 की कुमाऊं मोटर्स यूनियन लिमिटिड का भवन को जिलाप्रशासन व सरकार के द्वारा इस भवन को मल्टी काम्प्लेक्स व पार्किंग बनाने का कार्य शुरू हो गया है...जिसको लेकर कुमाऊं मोटर्स यूनियन के लोगों के साथ स्थानीय लोगों ने इसको सरकार की एक बड़ी पहल बताते हुए खुशी जाहिर की है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News