कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से लाई गई बाघिन को राजाजी बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 05:49 PM (IST)

हरिद्वार/ऋषिकेश: उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से लाई गई एक बाघिन को राजाजी बाघ अभयारण्य (आरटीआर) के मोतीचूर रेंज में शनिवार को छोड़ा गया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में उसे मोतीचूर रेंज में छोड़ा गया। इस अवसर पर धामी ने कहा कि बाघ अभयारण्य को पर्यटन का केंद्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोग यहां आकर इसकी सुंदरता का अनुभव कर सकें। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। आरटीआर के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन को 16 मई को कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के कोर जोन से राजाजी में स्थानांतरित किया गया था और नए स्थान की आबोहवा से संतुलन बैठाने से पहले उसे कुछ समय के लिए एक बाड़े में रखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News