कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से लाई गई बाघिन को राजाजी बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 05:49 PM (IST)

हरिद्वार/ऋषिकेश: उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य से लाई गई एक बाघिन को राजाजी बाघ अभयारण्य (आरटीआर) के मोतीचूर रेंज में शनिवार को छोड़ा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में उसे मोतीचूर रेंज में छोड़ा गया। इस अवसर पर धामी ने कहा कि बाघ अभयारण्य को पर्यटन का केंद्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोग यहां आकर इसकी सुंदरता का अनुभव कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। आरटीआर के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन को 16 मई को कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के कोर जोन से राजाजी में स्थानांतरित किया गया था और नए स्थान की आबोहवा से संतुलन बैठाने से पहले उसे कुछ समय के लिए एक बाड़े में रखा गया था।