आज फिर से बिगड़ेगा उत्तराखंड का मौसम! इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी,पढ़े...
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 08:47 AM (IST)

Uttarakhand Weather Updates: आज फिर से उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वहीं, बीती 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो पहाड़ी इलाकों में ये मौसम आफत बनकर आया है। इस दौरान झक्कड़ और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया, लेकिन 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ ने लोगों को परेशान कर दिया। बताया गया कि उत्तराखंड में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। इसके कारण वातावरण में नमी बढ़ रही है। जिससे तेज हवाएं और बारिश हो रही है।