दीवाली पर उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल, घरों में जाकर बुजुर्गों का जाना हाल; मिष्ठान वितरित कर लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 02:28 PM (IST)
देहरादूनः देशभर में दीपावली की धूम मची हुई है। इसके चलते सभी अपने-अपने परिवारों के साथ प्रकाश पर्व को मना रहा है। इसी बीच उत्तराखंड की पुलिस ने इस दीवाली पर्व पर विशेष कदम उठाया है। दरअसल, इस प्रकाश के पर्व पर पुलिस बुजुर्गों का हालचाल जानने उनके दरवाजे पर पहुंची है। वहीं, इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गों को मिष्ठान वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसे में अपनों से ठुकराए बुजुर्गों की आंखों से आंसू छलक आए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें कहा कि प्रत्येक परिस्थिती में वे उनके साथ खड़े है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों की कुशलक्षेम ली गई। इस दौरान परिवार वालों से ठुकराए या किसी अन्य परिस्थितियों के चलते अकेले रह रहे बुजुर्गों को पुलिस ने दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पुलिस ने सीनियर सिटीजनों को मिठाई बांट कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान बुजुर्गों का कहना है कि कभी भी उनके परिवार के सदस्य उन्हें मिलने नहीं आए है। ऐसे में वे कई सालों से अकेले ही जिंदगी बिता रहे है। उनका हालचाल जानने वाला कोई नहीं है। इसमें बुजुर्गों का कहना है कि परिवार के बिना त्योहारों का कोई मतलब नहीं है। लेकिन इस बार उत्तराखंड पुलिस की सराहनीय पहल से उनकी आंखों में आंसू छलके और वे भावुक हो उठे।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश के चलते थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाले सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जाना गया। इसके अतिरिक्त कोई भी समस्या होने पर थाने को अवगत कराने के लिए कहा गया।