Uttarakhand News: अग्निवीर के 2000 रिक्त पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, मेजर जनरल ने CM धामी से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 01:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वहीं, इस मौके पर अग्निपथ योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर में रिक्त 2000 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेना को हर स्तर पर प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं, अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत प्रदेश से अब तक 4500 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और जल्द ही रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी। धामी ने कहा भविष्य में होने वाली भर्तियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जनपद स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

वहीं,मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि अग्निवीर भर्ती में 2000 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News