Uttarakhand News: 9 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र होंगे सेवानिवृत्त, आदेश जारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 10:36 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र आगामी नौ जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे। इस मौके पर उनका अभिनंदन करने तथा उन्हें विदाई देने के लिए नौ जनवरी को पूर्ण न्यायालय की बैठक तथा विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, योगेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति जी नरेंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता उनकी जगह लेंगे जो फिलहाल इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तैनात है।
