उत्तराखंड स्थापना दिवसः PM नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 11:41 AM (IST)

उत्तराखंड/दिल्ली: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई दी है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य अपने 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो संदेश के माध्यम से प्रतिभाग कर रहे है। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश प्रसारित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, "उत्तराखंड के स्थापना दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज से ही उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ हो रहा है यानी हमारा उत्तराखंड अपने 25 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हमें अब उज्जवल उत्तराखंड के भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरू करनी है। इसमें एक सुखद संयोग भी है कि यह यात्रा ऐसे समय में होगी जब देश भी 25 वर्ष के अमृत काल में है यानी विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड। देश इस संकल्प को इसी कालखंड में पूरा होते देखेगा।"

वहीं, आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,  "मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के आप लोग आने वाले 25 वर्षों के संकल्पों के साथ पूरे राज्य में अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड के गौरव का प्रसार भी होगा और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की भी हर प्रदेशवासी तक बात पहुंचेगी। मैं आप सभी को इस महत्वपूर्ण अवसर पर और इस महत्वपूर्ण संकल्प के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News