14 दिसंबर को दिल्ली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़'' रैली निकलेगी, उत्तराखंड कांग्रेस ने संचालन समिति गठित की
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 08:09 AM (IST)
देहरादून: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को एआईसीसी की‘वोट चोर गद्दी छोड़'अभियान के तहत आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रदेश स्तरीय संचालन समिति गठित की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में गठित की गई समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह,सीडब्ल्यूसी सदस्य करन माहरा, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को शामिल किया गया है। गणेश गोदियाल ने एक बातचीत में कहा कि दिल्ली में होने जा रही रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां देने के साथ ही जिला व महानगर स्तर के नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षकों को समुचित व्यवस्थाएं करने, कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करने, परिवहन व्यवस्था करने के साथ-साथ रैली में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। समग्र मार्गदर्शन के लिए यह सभी पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले निर्धारित क्षेत्र में रैली से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के संचालन से लेकर निगरानी और रिपोर्टिंग का दायित्व संभालेंगे।
