उत्तराखंड निकाय चुनावः CM धामी ने चमोली में की जनसभा, BJP कैंडिडेट के लिए मांगे वोट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:36 PM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान आज सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचे। जहां सीएम धामी ने चमोली नगर पालिका प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में यदि सीमांत नगर ज्योर्तिमठ के लोग बीजेपी के अध्यक्ष एवं सभासद के प्रत्याशियों को विजई बनाते हैं। तो ट्रिपल इंजन की सरकार और मजबूती से काम करेगी। सीएम ने कहा कि जोशीमठ नगर के विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि शीतकालीन यात्रा, औली का विकास, नगर का ट्रीटमेंट से नगर में विकास की संभावनाएं और बढ़ेंगी। साथ ही पलायन भी रुकेगा। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने जोशीमठ नगर के निकट स्थित तपोवन में एक विदेशी कंपनी के साथ जियोथर्मल सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद एमओयू साइन कर दिया है और यहां पर जमीन के अंदर मौजूद गर्म पानी के भंडार का जल्द महत्वपूर्ण प्रयोग किया जाएगा। जिससे यहां टूरिज्म के अधिक बढ़ावा मिलेगा।
सीएम धामी ने कहा कि केंद्र द्वारा जोशीमठ नगर के भूधंसाव के ट्रीटमेंट के लिए 1700 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और जल्द ही नगर के ट्रीटमेंट का कार्य भी शुरू किया जाने वाला है। सीएम ने कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य किया है। निश्चित तौर पर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिलेगा।