उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:41 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के संदर्भ में व्यय वित्त समिति की बैठक के दौरान उनके प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नंदा राजजात यात्रा से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शारदा घाट पुनर्विकास से संबंधित प्रस्तावों के दौरान कहा कि किसी भी स्थान के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों में स्वदेशी मैटेरियल को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने घाटों के निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट्स में प्रयोग होने वाली नई तकनीकों में भी न्यूनतम रखरखाव वाली तकनीकों का उपयोग किए जाने पर जोर दिया। कहा कि घाटों में बनाए जाने वाले पैदल मार्गों को प्राकृतिक रूप से घास आदि लगाकर ठंडा रखा जा सकता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि विदेशी सामग्री को स्वदेशी से बदलने से प्रोजेक्ट में होने वाला खर्च भी कम होगा। यदि ऐसा कोई सामग्री प्रयोग किया जाना आवश्यक हो तो समिति के समक्ष उसका ताकिर्क औचित्य भी प्रस्तुत किया जाए। इस अवसर पर, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय एवं अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News