Uttarakhand Board Examination: 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा बोर्ड रिजल्ट, ब्लॉक स्तर से टॉपर्स को...

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:07 PM (IST)

Uttarakhand Board Examination: आज से प्रदेश में 10वीं और 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वहीं, ब्लॉक स्तर से 5-10 टॉपर छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए देश के कई क्षेत्रों में ले जाने का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। बताया गया की परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश भर में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 2,23,387 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, नैनीताल की बात करें तो जिले को 11 सेक्टर में बांटा गया है। सभी 11 सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन और सभी केंद्र व्यवस्थापकों की एक मीटिंग भी की गई है। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू रहेगी।

वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष अंक सुधार परीक्षा का प्रावधान भी रखा गया है। जहां 1 से 2 परीक्षाओं में अपने अंक सुधारने के लिए भी परीक्षार्थी दोबारा से परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। जो कि इसी वर्ष आयोजित भी करवाई जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News