PM सूर्य घर योजना में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, UPCL को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार; CM धामी ने दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 09:35 AM (IST)

देहरादूनः पीएम सूर्य घर योजना में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को राष्ट्रीय  पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत यूपीसीएल को 9.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है। यादव ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक 14 हजार से अधिक घरों में छतों पर सौर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम और अपर सचिव रंजना राजगुरु भी मौजूद थे।

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। धामी ने कहा पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है। कहा कि यह योजना परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का भी एक माध्यम है। यूपीसीएल इस उपलब्धि के लिए बधाई का हकदार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News