अल्मोड़ा में NH मार्ग बाधित होने पर केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 09:23 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में क्वारब के समीप लगातार पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। इसके चलते बीते शनिवार को पहाड़ी दरकने से एन एच मार्ग बाधित हो गया है। इसी के साथ ही लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
दरअसल, अल्मोड़ा एनएच हाइवे क्वारब पर लगातार दरक रही पहाड़ी से सड़क मार्ग बाधित होने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया हैं। इसके चलते केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा क्वारब डेंजर जोन में पहाड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन अजय टम्टा ने विभागीय टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दरक रही पहाड़ी के कारणों पर अधिकारियों से चर्चा की गई। वहीं, संबंधित अधिकारियों को पहाड़ी के ट्रीटमेंट के आवश्यक निर्देश दिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की टीम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिसके तहत कार्य योजना में 18 करोड़ के बजट को स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही पहाड़ी का ट्रीटमेंट करेगा। इसके अतिरिक्त समय रहते मार्ग को दुरूस्त किए जाने का आश्वासन भी दिया ।