UK Crime News: कक्षा 12 की छात्रा की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार... पत्थर से कुचला चेहरा, शव देख पुलिस रह गई सन्न

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 03:07 PM (IST)

देहरादूनः जनपद देहरादून के विकासनगर में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक कक्षा 12 की छात्रा की निर्मम हत्या की गई है। छात्रा का शव झाड़ियों के पास मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लड़की के गले पर धारदार हथियार से कई वार हुए है। उसका चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में हुई है। जहां गांव निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा तोमर (18) की निर्मम हत्या कर दी गई। गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर छात्रा का शव मिला है। परिजनों के मुताबिक, बुधवार शाम को मनीषा अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से विकास नगर में किसी काम से गई थी। इसके बाद काफी समय बीतने पर घर वापिस नहीं लौटी। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।  

इसके बाद घर से 1 किलोमीटर दूर छात्रा का शव झाड़ियों में खून से लथपथ मिला। जबकि उसका चचेरा भाई फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतका की पहचान मनीषा तोमर (18) के रूप में हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया चचेरे भाई की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News