उत्तराखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोग बहे

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 03:59 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोग वर्षा से उफनाई नदियों में बह गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे नैनीताल जिले के हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक बच्चा गौला नदी में बह गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा आपदा प्रबंधन की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद आंवलगेट के समीप अमरजीत (10) का शव बरामद हुआ। वहीं एक अन्य घटना में, ऋषिकेश में लकड़घाट श्यामपुर में गंगा नदी में एक व्यक्ति बह गया।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने बताया कि नदी में तीन मित्र नहाने गए थे, इसी दौरान उनमें से एक नदी के तेज बहाव में बह गया। मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार जगपाल (40) के रूप में हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News