बागेश्वर में भारी बारिश के चलते मलबे की चपेट में आई गौशाला, दो मवेशी जमींदोज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 02:44 PM (IST)

बागेश्वर/नैनीताल: उत्तराखंड में बरसात के चलते बागेश्वर के कपकोट में एक गौशाला मलबे की चपेट में आ गई जिससे कुछ मवेशी जमीदोंज हो गए जबकि बागेश्वर और नैनीताल जिले में कुल 20 मोटर मार्ग बंद हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के लाहर गांव में बीती रात को भारी बरसात के चलते पहाड़ी से मलबा आने से भागी चंद्र सिंह की गौशाला मलबे की चपेट में आ गई जिससे दो मवेशी दब गए। राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की एक टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन भारी मलबा के चलते मवेशियों का पता नहीं चल पाया। 

बागेश्वर और नैनीताल में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद
दूसरी ओर बागेश्वर और नैनीताल जिले में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी मोटर मार्ग को खोलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित परिवार को किशन सिंह एवं पुष्कर सिंह के मकान में शिफ्ट कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News